शिवपुरी जिले में खाद की उपलब्धता - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - जिले में वर्तमान में 24350 मै. टन खाद उपलब्ध है जिसमें 7468 मै. टन यूरिया, 1224 मै.टन डीएपी, 1673 मै.टन एनपीके, 13506 मै. टन एसएसपी, 479 मै. टन एमओपी उपलब्ध है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि 22 नवंबर को चबल डीएपी की रैक लगी है जिसमें मार्कफेड को 400 मै. टन एवं निजी थोक विक्रेताओं को 83 मै. टन कुल 483 मै. टन डीएपी जिले को प्राप्त हुआ है 23 नवंबर को एनएफएल यूरिया की रैक लगने बाली है जिसमें मार्कफेड को 900 मै. टन एवं निजी थोक विक्रेताओं को लगभग 500 मै. टन कुल 1400 मै. टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा। 

जिले में 01 अक्टूबर से अभी तक 49524 मै. टन खाद वितरण हो चुका है जिसमें 18749 मै. टन यूरिया, 11015 मै. टन डीएपी, 12003 मै. टन एनपीके, 7527 मै. टन एसएसपी, एवं 230 मै. टन एमओपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म