सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आज भारतीय संविधान दिवस मनाया गया, जिसमें 35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार एवं सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्राचार्य दिनेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में एनसीसी इकाई सहित विद्यालय के छात्र सम्मिलित रहे।

इस अवसर मंचस्थ अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल के सह सचिव महेन्द्र सिंह रघुवंशी, मुख्य वक्ता सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्राचार्य दिनेश अग्रवाल रहे।

इस दौरान एनसीसी कैडेट भानु रावत एवं शैलेन्द्र सिंह ने भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पवन शर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जिसके अनुसार ही भारतीय नियम प्रणाली संचालित होती है हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य ऋषिपाल विक्रमादित्य ने किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी नंदकिशोर शर्मा एनसीसी दिवस के विषय में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में समस्त आचार्य - दीदी एवं एनसीसी कैडेट सहित समस्त छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म