फुटपात के दुकानदारों ने दुकान हटाने से नाराज होकर विरोध किया दर्ज, सीएमओ पर लगाये आरोप - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी बस स्‍टैंंड से अवैध अतिक्रमण को बिना नोटिस के हटाने के बाद अतिक्रमणकारी यानि फुटपात पर दुकान संचालित करने वालों द्वारा नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने के बाद आज मंगलवार को जिलाधीश के समक्ष उपस्थित होकर अतिक्रमण हटाये जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया।

हाथ ठेला एवं लोहे की स्‍टाल में दुकान संचालकों का कहना है कि - 

शिवपुरी  नगर पालिका अधिकारी सीएमओ द्वारा कार्यावाही कर हम गरीबों की ठैले की दुकानों को बिना किसी नोटिस तथा अनुचित तरीके से हम गरीबों के पेट पालन करने के एक मात्र साधनों को अतिक्रमण बताकर हटाने की कार्यवाही की गई है जोकि गलत है।

यह लगाये आरोप -

ठेले की दुकान बस स्टेण्ड की पर लगाते है जिस पर नगर पालिका अधिकारी सीएमओ द्वारा एक अवैध राशि मांग की गई जो हम गरीब देने में असमर्थ रहे इसके बाद सीएमओ द्वारा चालानी कार्यावाही कर हमारे ठैले तोड दिये और हम लोगो के साथ अनुचित व्‍यवहार किया गया हम गरीब अपने परिवार का भरण पोषण इन्ही ठेलो द्वारा करते है अब हमारे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म