सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है जहा कल्ला आदिवासी ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम सिंघारई के दबंग लोगो हरवीर यादव, सतवीर यादव, शेरा यादव एवं गोलू यादव द्वारा दिनांक.10.11.2024 समय 5:30 बजे मैं अपने खेत पर था तभी इन लोगो ने मेरे साथ मारपीट की मुझे गालियां दी जिससे कल्ला को काफी चोंटे आई जिसकी कल्ला ने थाना इंदार में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी प्रति संलग्न है इन लोगो पर पूर्व में धारा 302, 326 एस.सी.एस.टी. एक्ट एवं धारा 376 पूर्व में लग चुकी है ये लोग आपराधिक प्रवृति के है।
उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कल्ला एवं कल्ला आदिवासी परिवार को जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करने एवं रास्ते में रोकते है और धमकियां देते है जिससे कल्ला आदिवासी एवं कल्ला का परिवार डरा हुआ है।
Tags
Shivpuri