शिवपुरी - विद्या भारती मध्यभारत प्रांत सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल की योजनानुसार श्री गुरूनानक देव जयन्ती एवं लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के अन्तर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के चयनित भैया/बहिनों द्वारा बैग पाइपर बैण्ड पर सुन्दर धुनों एवं आकृतियों के साथ विद्यापीठ परिसर में प्रातः 09:30 बजे प्रस्तुतिकरण किया जावेगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता निखिलेश महेश्वरी (संगठन मंत्री, विद्या भारती, मध्यभारत प्रांत ), मुख्य अतिथि गुरनाम सिंह (डिप्टी कामाण्डेन्ट, ITBP शिवपुरी), अध्यक्षता महंत मनीरामदास (प्रांत प्रमुख, श्रृद्धा जागरण वनवासी कल्याण परिषद) रहेंगे।
इसके पश्चात तात्या टोपे समाधि स्थल से आकर्षक झांकियों के साथ पथ संचलन निकाला जाएगा जिसका मार्ग अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चौक होते हुए गुरुद्वारा में माथा टेककर पुनः तात्या टोपे स्मारक पर पहुंच कर संचलन का विराम होगा इस पथ संचलन में मध्य भारत प्रांत से छात्र छात्राएं शामिल रहेंगे उक्त कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति भैया / बहिनों के उत्साह वर्धन करेगी।