कोलारस - ग्रामीण क्षेत्रों में सिचाई के लिये मोटरों का लोड तथा शहरी क्षेत्रों में अत्याधिक संख्या में अवैध रूप से जलाई जा रहे हिटारो के चलते विधुत मंडल की केवल जलने तथा लोड को बांटने के लिये बीते करीब एक सप्ताह से भी अधिक समय से कोलारस नगर में 2 घण्टे से लेकर 10 घण्टे तक की विधुत कटौती जारी है इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह 09 बजे से 11 बजे तक दो घण्टे मानीपुरा सहित रमतला एवं उससे जुड़े हुये विधुत ट्रांसफार्मर की सप्लाई 02 घण्टे से भी अधिक समय तक विधुत कटौती रहेगी विधुत विभाग कटौती के समय एवं दिन में भी विशेष कारणों के चलते बदलाव कर सकता है।
Tags
Kolaras