IND vs AUS: परिवार से मिलकर भावुक हुए नीतीश रेड्डी, माता-पिता को गले लगाया, बहन ने कहा- उसने बोला और कर दिखाया



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन नीतीश रेड्डी के नाम रहा उन्होंने शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा उनके शानदार प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है शनिवार का खेल समाप्त होने के बाद नीतीश के पूरे परिवार ने उनसे होटल में मुलाकात की और शतकीय पारी के लिए बधाई दी। 

माता-पिता और बहन से मिलकर भावुक हुए नीतीश
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नीतीश रेड्डी और उनके परिवार की मुलाकात की खास वीडियो साझा की अपने माता-पिता और बहन से मिलकर वह काफी भावुक हो गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश की मां उन्हें गले लगाती हैं और उनके खेल की तारीफ करती हैं इसके बाद उनकी बहन और पिता ने उन्हें बधाई दी इस दौरान नीतीश के पिता के आंसू भी छलक गए। 

परिवार ने की बेटे की तारीफ
नीतीश के पिता मुतयाला रेड्डी ने कहा- मुझे तुम पर गर्व है हमने बहुत संघर्ष किया है हम भारतीय टीम को धन्यवाद देते हैं इसके अलावा 21 वर्षीय बल्लेबाज की बहन ने कहा - ये सफर उनके लिए आसान नहीं रहा है मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि हम सब बहुत खुश हैं। उसने जो कहा था वो कर दिखाया।


करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा
नीतीश ने तीसरे दिन 176 गेंदों का सामना किया और 105 रनों की नाबाद पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है उन्होंने टेस्ट में पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाए और उस पारी को शतक में बदल दिया नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं नीतीश के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पिता मुतयाला रेड्डी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे अपने पिता के सामने शतक लगाने के बाद नीतीश भावुक भी हो गए। 

नीतीश को इसी सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था -
नीतीश रेड्डी को इसी सीरीज में भारत के लिए लाल गेंद प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपने प्रदर्शन से अलग पहचान स्थापित की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने 41 और 38* रन बनाए वहीं, एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए गाबा में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 16 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी मे उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी अब मेलबर्न में अर्धशतक लगाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने को भी तैयार हैं नीतीश फिलहाल मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं वह अब तक छह पारियों में 71 की औसत से 284 रन बना चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म