सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में विगत दिनों में जिस तरह से शासकीय पीजी कॉलेज परिसर में एबीवीपी द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और छात्रों से मारपीट की गई, अराजकता के माहौल में छात्रों में डर व्याप्त है जिसके विरोध में आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया प्राचार्य को भारतीयता का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी भेंट किया गया।
ज्ञापन देने के समय मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, पुनीत शर्मा, एमडी गुर्जर, सिद्धार्थ चौहान, मोहसिन खान, अमित राजावत, सत्यम नायक, निरंजन सोनी, अनुराग दांगी, उबैद हुसैन, खुशबू शर्मा, राम शर्मा, कृष्ण सेन, उदय कसेरा, रेहान कुरैशी, कुणाल प्रजापति, अमन कुरैशी, महेंद्र जाटव, फैज अहमद खान, अनस मोहम्मद, अमित अहिरवार, दानिश खान, क्रिश चौरसिया, सत्यम शर्मा, कुणाल सैन, तनवीर मिर्ज़ा, फरमान खान, दिव्यांशु शर्मा, जुबेर खान, अर्सिल खान, अनस खान, अदनान खान रेहान खान अरमान खान, अभिषेक सोनी, शिवम यादव, सौरभ सोनी, ज्ञानेन्द्र, चेतन सिंह धाकड़, मोहित आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूूद रहे।