विद्यालय छात्र छात्राओं का दूसरा घर होता है - चौहान
कोलारस - मॉडन लाइफ हाईस्कूल में वार्षिक उत्सब सम्पन्य हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान एवं अध्यक्ष ता सतेन्द्र शिवहरे (सोन्टू ) एवं विशिष्ठ अतिथि के नगर पंचायत अध्यक्ष रोहित वंसल एवं वारिष्ठ भाजपा नेता पवन शिवहरे प्रमोद शर्मा सफी काजी मौजुद रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा शिक्षा सहसयोंजक ओ०पी० भार्गव द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान अध्यक्षता कर रहे सतेन्द्र शिवहरे सहित मंच पर मौजुद अतिथियो का प्राचार्या वंशिका राजावत एव स्कूल संचालक देवेन्द्र राजावत द्वारा सरस्वती जी के छायाचित्र पर माला एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया एवं मंच पर मौजुद सभी अतिथियो स्कूल संचालक द्वारा स्वागत किया स्कूल संचालक देवेन्द्र सिंह राजावत ने वर्ष भर की छात्र छात्राओं की गति विधियों से वर्ष भर की गतिविधियों के वारे में अवगत कराया जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान ने कहाँ कि छात्र छात्राओं का विद्यालय दूसरा घर है इसमें हमें प्रतिदिन आते है एवं गुरुजनों से शिक्षा प्राप्त कर देश के डॉक्टर इजिनियर कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारी वनते है वार्षिक उत्सव से ही हमें कलात्मक प्रति भा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सतेन्द्र शिवहरे ने कहाँ विधार्थी जीवन बहुत सुन्दर मस्त होता है सव छात्र छात्राऐ मेहनत कर पढे आगे बढे स्कूल एवं देश का नाम रोशन करे छात्र छात्राओ ने तीन घण्टे में 24 प्रस्तुतिया प्रस्तुत की गई जिनमें मॉ तुझे सलाम, वेटी हमारी अनमोल, देश रंगीला जैसे अनेक गीत ' नाटक प्रस्तुत किए कार्यक्रम में वार्षिक उत्सव में अभिभावक गण गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं नन्ने मुन्ने बच्चे छात्र छात्राऐ शिक्षक शिक्ष क शिक्षिकाए मौजुद रहे ।
मॉडन लाइफ हाईस्कूल में 140 नन्ने मुन्ने एवं छात्र छात्राओ को दिए प्रमाण पत्र
पुरस्कार देने से छात्रो छात्राओं ऊर्जा मिलती है - भार्गव
भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव एवं स्कूल संचालक देवेन्द्र सिंह ' प्राचार्य अंशिका राजावत, सह संचालक जितेन्द्र सिंह लोधी शिक्षिका रचना कॉले ' स्वति वामोते, रूबी लोधी' मोनिका ओझा' नंदनी राओं रितु यादव मुस्कान वामोते कल्याण, कल्पना दाँगी माण्डवी ओझा' सोनम ओझा द्वारा 140 छात्र छात्राओं को पुरुष्कार वितरण किया साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी ।