सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र में कवरेज करने गये देवेन्द्र समाधिया पत्रकार के हुई घटना के मामले में अवैध उत्खनन करने वाले मुरम माफिया गजराज रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर शिवपुरी एसडीएम न्यायालय में किया पेश जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने फतेहपुर में कुछ समय पूर्व ही वहां चल रहे अवैध उत्खनन को बंद करते हुए उत्खननकर्ता पर मामला दर्ज कराया था पर उत्खननकर्ता के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने फिर से अवैध उत्खनन चालू कर दिया जिसका शुक्रवार की सुबह 9 बजे अवैध उत्खनन का कवरेज करने गए नईदुनिया के पत्रकार देवेंद्र समाधिया के साथ उत्खननकर्ता गजराज रावत और उसके एक अन्य साथी ने मारपीट करते हुए बंधक बनाने का प्रयास किया एवं पत्रकार की गाड़ी की चाबी और स्वेटर छीन ले गए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जिसके बाद उक्त मामले में कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी को 03 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इनका कहना - पत्रकार समाधिया के द्वारा कराई गई एफआईआर के 3 घंटे के भीतर ही अवैध मुरम माफिया गजराज रावत को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद माफिया को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है - कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह