वन क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गत दिवस वन अपराधों की कार्यवाही के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव उपस्थित रहे। 

बैठक में चर्चा करते हुए वनों में होने वाले अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए हैं वन में अवैध कटाई, अवैध उत्खनन एवं अवैध शिकार की रोकथाम की जाए जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण की शिकायत है वहां प्रभावी कार्यवाही की जाना चाहिए बिची, गणेशखेड़ा, ठाटी, पिपरौदा, बैरसिया, एवं अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए राजस्व, पुलिस बल एवं वन विभाग के अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाए साथ ही प्रस्तावित माधव टाइगर रिजर्व एवं कूनो राष्ट्रीय उद्यान से वन्यप्राणियों के आवागमन की सुरक्षा के लिए भी बैठक में निर्णय लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म