प्राथमिक विद्यालय सेसई सड़क में शिक्षकों की कमी के चलते नहीं हो पा रही छात्रों की पढाई, कई बार शिकायत के बाद अधिकारी उदासीन - Kolaras



कोलारस - कोलारस क्षेत्र के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सेसई प्राथमिक शाला में शिक्षको की पर्याप्त व्यावस्था न होने के कारण आध्यापन कार्य नही हो पा रहा है यह आरोप भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव ने दी भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिसम्बर को को शिक्षकों के सेवा निवृत होने के कारण शिक्षकों की संख्या छात्रमान से काफी कमी आई है जिसके कारण एफएलपी पद्धति के अनुसार परीक्षा परिणाम खराव होने की सम्भावना है जिसमे छात्र-छात्राओ भविष्य पर प्रश्न चिन्ह है प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओ की संख्या दो सौ से अधिक है वर्तमान में तीन शिक्षक पदस्थ है जबकि  शासन के शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि पैतीस छात्र छात्राओं के मान पर एक शिक्षक पदस्थ होना चाहिए इस मान से छै शिक्षक पद स्थापना होना चाहिए।                      

भार्गव ने इस संबंध में कोलारस सहायक संचालक राहुल भार्गव एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को पत्र देकर छात्र छात्राओ के हित में सत्र के लिए शिक्षकों की शैक्षणिक व्यावस्था किए जाने का अनुरोध किया था लेकिन सहायक संचालक शिक्षा एवं जिले के वारिष्ठ अधिकारियों पूरी तरह से उदासीन है समस्या जस की तस बनी हुई है जबकि कई स्कूलों में शिक्षक अधिक है छात्र कम जिससे शासन के पैसे का दुसउपयोग हो रहाँ है सेसई के नजदीक प्राथमिक विद्यालय खोखर मे 94 छात्र छात्राओ के वीच पाँच शिक्षक है जो शासन के नियम अनुसार दो शिक्षक अतिरिक्त है जव कि हरमाह निरीक्षण किया जाता है निरीक्षण करने के वाद छात्र छात्राओं के हित में कोई समुचित कदम नही कागजो की पूर्ती कर अपने वारिष्ठ अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है हाल में भार्गव ने केद्रीय संचार मंत्री एवं सांसद श्रीमंत महाराजा सिंधिया एवं मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा संचिव भोपाल को क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म