कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा प्रबंधन की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया गया है श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा में गौवंश की संख्या क्षमता से अधिक हो गई है साथ ही कोलारस के क्षेत्र वासियों से निवेदन किया गया है की गौशाला पर गौंवंश संख्या क्षमता से अधिक है कृपया अनेक ग्रामों के लोग गौशाला पर गौंवंश लेने दवाव बनाते हैं यह अनुचित है ना लेने पर गौशाला के बाहर छोड़कर जा रहे हैं यह उचित नहीं है प्रशासन पर दबाव बनाएं 30 गौशाला तैयार बनी पड़ी है उन्हें शुरू करवायें आपके द्वारा छोड़ा गया गौंवंश आसपास के किसानों की फसल का नुकसान करते हैं और आसपास के लोगों में आक्रोश पैदा होता है।
गौ माता की जय आप गौवंश की संख्या वीडियों में देख सकते है -
Tags
Kolaras