सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर एक तेंदुए को स्पॉट किया गया है तेंदुआ सड़क पर बने पुल पर एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे अपना निवाला बनाने की फिराक में कैमरे में कैद हुआ है बता दें इस मार्ग पर अक्सर तेंदुओं को शिकार की तलाश में घूमता हुआ देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार जिले के नरवर के रहने बाले मनोज शर्मा सोमवार की रात करीब एक बजे अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर शिवपुरी से नरवर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते झिरना क्षेत्र के पास पुल पर एक तेंदुआ गाय के बछड़े का शिकार करने के बाद उसे बीच सड़क खाने की फिराक में था उन्होंने तेंदुए से गाय को बछड़े को बचाने के लिए कई वार कार के हॉर्न को बजाया और कार को भी उसकी ओर बढ़ाई इसके बावजूद तेंदुआ गाय को बछड़े को छोड़ने के लिए राजी नहीं हुआ उसके द्वारा कार की बढ़कर हमले का प्रयास भी किया गया। करीब 25 मिनिट तक उन्हें सड़क पर रुकना पड़ा था जब तेंदुआ सड़क किनारे हुआ तब वह अपने साथियों के साथ आगे बढ़ सके थे।