श्री राधा रानी टेंडर्स सोनालिका ट्रैक्टर पर लकी ड्रॉ में कई किसानों को मिले उपहार - Kolaras

कोलारस - श्री राधा रानी टेंडर्स सोनालिका ट्रैक्टर पर लकी ड्रॉ खोले गए जिसमें कई किसानों को लकी ड्रॉ स्कीम के तहत घोषित ईनाम दिए गए।

जानकारी के अनुसार कोलारस में स्थित श्री राधा रानी टेंडर्स सोनालिका ट्रैक्टर द्वारा 15 अगस्त से 8 नवंबर तक ट्रैक्टर लेने वाले किसान भाइयों के लिए यह स्कीम चल रही थी जिसमें इस लक्की ड्रा मैं 

इस लक्की ड्रा मैं - 
1-royal enfield bullet - निशांत सिंह जी परगढ़ 
2 honda shine bike - अब्दुल ख़ान जी गणशेखेड़े और राजपाल सिंह जी परगढ़
2- washing machine- हरिओम धाकड़ कोलारस राजवीर गुर्जर परागर 
1- Led Tv - नंद किशोर यादव हिनोतिया 
1- Smartphone- अलमा जाटव 
2-मिक्सर जूसर- गोपाल यादव बमोर ललित यादव बमोर 
7 व्रिस्ट वॉचेस मिली बाक़ी सारे बचे हुए किसान बहियों को श्री राधारानी ट्रेडर्स अनिल कुमार गुप्ता बिजरौनी वालो और देवांशु बिंदल की ओर से अनेक उपहरो के साथ सम्मान किया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म