भार्गव ने शा०कऱ्या विद्यालय में NCC स्वीकृति का मांग पत्र सिंधिया को सौंपा
कोलारस - केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरिदित्य सिंधिया के कोलारस के पूरनखेड़ी पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव व जिला पंचायत सदस्य नवल सिंह जाटव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, अजय सोलंकी, राजा कुशवाह पंजाव सिंह . राजे मनोज नदराम जाटव देवीसिह विनोद जाटव राधे सहित अनेक कार्यकत्ताओं ने सिंधिया का स्वागत किया ।
वारिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव शा ० कऱ्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एन०सी०सी० स्वीकृत किए जाने एवं से सई प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षकों के सेवानिवृत होने के वाद उनके स्थान पर छात्रछात्राओं को सत्र तक शैक्षणिक व्यावस्था किए जाने का मांग पत्र सौपा एक अन्य प्रेष विज्ञाप्ति में कोलारस प्रवेशद्वार पर जनपद अध्यक्ष भरतसिंह चौहान, सोहन गौड, माखन गोस्वामी, आकाश चौहान, रमेश, रामहेत सहित अनेक वरिष्ठ भाजपाजनों ने स्वागत किया।
Tags
Kolaras