जिला पंचायत अध्यक्ष ने कोलारस के ग्राम टोरिया में जय ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ - Kolaras

मोनू कोलारस - जनपद पंचायत कोलारस के ग्राम टोरिया में जय ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव द्वारा टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस मौके पर नेहा यादव ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। 

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए समाजसेवी नरोत्तम वर्मा खरई ने खिलाड़ी एवं दर्शकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम युवाओं के लिए खेल ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करते हैं आगे नरोत्तम ने कहा कि हम सभी खेल को खेल की भावना के साथ खेलें जैसे कि हारने वाले जीतने के लिए खेलें और जीतने वाले जीत बरकरार रखने के लिए खेलें। 

इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित यादव, नीरज गोस्वामी सरपंच, रघुवरप्रसाद पटेल, टूर्नामेंट अध्यक्ष राजेश धाकड़, सुरेश धाकड़, संतोष वर्मा, संजीव बहादुरा, धर्मेंद्र लाड़करण सहित क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म