पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त वितरण 24 फरवरी को - Shivpuri



शिवपुरी - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वर्ष में 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त वितरण 24 फरवरी को की जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से किस्त का वितरण किया जा रहा है। यह दिवस किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रम का जिले में भी प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में जीन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पटवारी को ग्राम नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म