कोलारस - पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. द्वारा नाबालिग अपहृत / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक अपहृत नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया है।
दिनांक 06.01.25 को फरियादिया निवासी पराई की पोर कोलारस के द्वारा उपस्थित थाना आकर अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना एवं संदेही सोनू कुशवाह के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्र. 08/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालिका की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक संजीव मुले व एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव द्वारा थाना प्रभारी कोलारस को अपहृता की दस्तयावी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, गये ।
थाना प्रभारी कोलारस के द्वारा उनि सौरभ तोमर के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिक की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। नाबालिक बालिका से संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी एवं संभावित जगहों पर की गई गयी। पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर नाबालिक बालिका को दिनांक 19.02.2025 को मुखबिर सूचना पर से मूसा खैडी इन्दौर से दस्तयाब किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी.रवि चौहन थाना प्रभारी कोलारस, उनि. सौरभ तोमर, उनि सावित्री लकडाय, सउनि. गुनेश्वर पैकरा, आर. राहुल परिहार, आर.नाहर सिह, आर. दामोदर सायवर सैल की विशेष भूमिका रही है।
Tags
Kolaras