सागर शर्मा शिवपुरी - जिले के ग्राम पंचायत खोरघार अंतर्गत आने वाले ग्राम खरईभाट के रहने वाले एक आर्मी जवान की मौत ड्यूटी के दौरान सियाचिन ग्लेशियर में हो गई थी. मौत के बाद कई घोषणा की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई काम धरातल पर नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार कीर्ति शर्मा स्वर्गीय अमर शर्मा निवासी ग्राम खरईभाट ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि उसके पति अमर शर्मा की 26 अक्टूबर 2022 को सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।
इसके बाद आर्मी जवान के पार्थिव शारीरिक को गांव लाया गया. जहां केंद्रीय मंत्री एवं गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिराज सिंधिया सहित कलेक्टर, पूरा प्रशासन मौजूद रहा. उस दौरान परिवार में एक सदस्य की सरकारी नौकरी और सहायता राशि सहित पार्क और स्मारक बनाने की बात कही गई थी. लेकिन आज दिनांक तक धरातल पर प्रशासन की तरफ से कोई भी काम नहीं हुआ हैं. 2 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन ग्राम पंचायत में ना ही पार्क बना है ना ही स्मारक ना ही परिवार में किसी की सरकारी नौकरी लगी है जब ग्राम पंचायत सचिव सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी स्मारक बनाने के लिए आदेश नहीं आया है कीर्ति शर्मा ने आरोप लगाया है कि पार्क का शासकीय रुपए सरपंच के पास आ चुका है लेकिन पार्क में केबल पेड़ पौधे लगाए गए हैं ना ही स्मारक बना है ना ही पार्क का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।
Tags
Shivpuri