शिवपुरी - शिवपुरी जिले में 03 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लड़के अपनी पर्सनल कार पर स्टंट करते हुए एवं खतरनाक रूप से वाहन चलाते हुए नजर आ रहे हैं जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई जिसके बाद उन्होंने यातायात प्रभारी यादव को निर्देश दिए कि इन सभी गाड़ियों को आईडेंटिफाई करके इन सभी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करें जिसके बाद यातायात प्रभारी यादव का आदेश के पालन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा सीसीटीवी की मदद से इन सभी 5 गाड़ियों को आईडेंटिफाई किया गया और सभी का ई-चालान के माध्यम से 32500 रुपए का जुर्मान किया गया।
बता दें की यातायात नियमों का पालन हर वाहन चालक को करना चाहिये अगर भविष्य में भी कोई भी वाहन चालक स्टंट करते, खतरनाक रूप से वाहन चलाते एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जानी चाहिये।