कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में विधुुत विभाग के मैंटिंनेश के कार्य आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. लुकवासा एवं चंदोरिया फीडर पर 13 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
जानकारी के अनुसार 33 के.व्ही.लुकवासा एवं चंदोरिया फीडर के बंद रहने से 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस, मड़ीखेड़ा एवं पडोरा, लुकवासा, देहरदा सड़क एवं केलदार से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता तथा चंदोरिया एवं रामतला से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags
Kolaras