सडक हादसे में बाइक सबार युवक शर्मा की दु:खद मौत - Kolaras



सागर शर्मा कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूूूत्र द्वारा बताया गया मृृृतक की पहचान म्याना निवासी 27 वर्षीय मनीष शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा के रूप में हुई है वर्तमान में वह गुना जिले के टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस ड्राइवर के रूप में कार्यरत था होना बताया गया है।

हादसा कोलारस से करीब 9 से 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम चंदैैैनी - भटौआ मार्ग पर हुआ जब मनीष अपने परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुना लौट रहा था मनीष शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ भटाऊआ गांव में गया था सुबह कुछ जरूरी काम के चलते वह अकेले बाइक पर गुना के लिए निकला था हादसे के बाद घायल मनीष को तत्काल कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है और आगे की जांच में जुट गई है इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म