सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस में शुक्रवार रात एक कार रिवर्स करते समय पुलिया में जा गिरी उक्त हादसे में कार में सवार चार लोगों को चोटे आई है साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा कोलारस नगर के जगतपुर से खटीक मोहल्ला में स्थित गुंजारी नदी की पुलिया पर हुआ यहां कार चालक हरी सिंह रातौर कार को बैक कर रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई।
हादसे में कार पलट गई और उसके चारों पहिए ऊपर की तरफ हो गए कार में सवार चारों लोगों को मामूली चोट आई हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुलिया के दोनों किनारों पर न तो डिवाइडर लगे हैं और न ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था है अंधेरे में राहगीरों को रास्ता साफ नजर नहीं आता, जिससे विशेषकर अनजान लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
Tags
Shivpuri