एडवोकेट मनीष दरबारी के माताजी का दुखद निधन, लोगो ने की शोक संवेदना व्‍यक्‍त - Kolaras



कोलारस - कोलारस निवासी स्वर्गीय राजेंद्र दरबारी एडवोकेट की धर्मपत्नी एवं मनीष दरबारी एडवोकेट की माताजी श्रीमती माधुरी दरबारी जी का मंगलवार को स्वर्गवास हो गया है उनकी अंतिम यात्रा बुधवार की सुबह ए बी रोड से मुक्तिधाम के लिये निकाली जायेगी, श्रीमती माधुरी दरबारी के दुुखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्‍यक्‍त।

शोक व्‍यक्‍त करने वालो में - महेन्‍द्र यादव विधायक, रविन्‍द्र शिवहरे, विपिन खैमरिया, हरीश भार्गव, अनिल गुप्‍ता, धर्मेन्‍द्र चतुर्वेदी, जसवीर सरदार, कृष्‍णकांत, देवेन्‍द्र शर्मा, मुकेश राजौरिया, मदुसुदन गौड, राजकुमार भार्गव, दिनेश गुप्‍ता, राजेश भार्गव, राजेश मित्‍तल आदि अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म