लोगों में जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का सबसे बड़ा माध्यम है - एसडीओपी यादवा - Rannod


जयकुमार रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रन्नौद नगर में सोमवार को साइबर क्राइम से बचने के लिए  शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे  कई सामाजिक संगठन और हिंदू संगठनों को भी बुलाया गया ,साथ में स्कूल की छात्र-छात्राओं को शिविर मै बुलाया गया है। एसडीओ पी विजय यादव ने बताया है कि आजकल फोन, कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को डराया और धमकाया जाता है भोले वाले लोग उनकी बातों में आकर फस जाते हैं, जिसका बह शिकार हो जाता है हमें डरने की जरूरत नहीं है हमारे आसपास भी लोगों को जागृत करना है यदि ऐसे मामले आते हैं तो तत्काल संबंधित थाने में शिकायत दर्जकराना ही चाहिए, ऑनलाइन अरेस्ट का आजकल काफी प्रचलन चल रहा है ऑनलाइन अरेस्ट हमारे संविधान की किसी भी एक्ट के तहत नहीं आता है इसके बावजूद तो यदि आप लोग शिकार होते हैं तो तत्काल 1930 टोल फ्री नंबर गृह मंत्रालय ने जारी किया है उसे पर अपनी शिकायत दर्ज कराये आजकल हर परिवार में नादान बच्चे भी फोन का उपयोग करते हैं किसी प्रकार का कोई फ्रॉड होता है क्योंकि फोन पर नेट बैंकिंग पेटीएम आदि लगभग हर वर्ग उपयोग करता है इन चीजों को भी हमको ध्यान में रखना है और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक ही इस साइबर ग्राम से बचने का माध्यम है नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी जमुना कुशवाहा,  जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिकरवार, जेई राजीव रंजन तिवारी, थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान नगर परिषद उपाध्यक्ष अमित वोहरे, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह जाट, कौशलेश शर्मा आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म