कोलारस संसदीय खेल कप हेतु क्रीड़ा समिति की बैठक आयोजित - Kolaras



कोलारस - जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी द्वारा जारी आदेश व अनुविभागीय अधिकारी परगना कोलारस अनूप श्रीवास्तव के निर्देशन में दिनांक 4 व 5 फरवरी को आयोजित होने वाले विकास खंड स्तरीय संसदीय खेल कप आयोजन को लेकर प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी.आर. भगत की उपस्थिति में शिक्षा विभाग की विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन शास. कन्या उमावि कोलारस में हुआ।

प्राचार्य विवेक महेंद्रा, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक रवि जादौन,ब्लॉक खेल प्रभारी विनय रावत, ब्लॉक क्रीड़ा सह संयोजक आर. एल. ओझा द्वारा खंड स्तरीय संसदीय खेल कप के सफल आयोजन हेतु आगामी रणनीति तैयार की जिसमे कोलारस नगर के अशासकीय व शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकंडरी शाला प्रभारियों को  उक्त आयोजन में अपनी शाला से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं की परम्परागत खेलों से संबंधित टीम बनाकर उपस्थित करने हेतु दूरभाष से चर्चा की साथ में उपस्थित खिलाड़ी विधार्थियो के आवश्यक दस्तावेज तैयार करने हेतु सूचित किया गया।विकास खंड क्रीड़ा सह संयोजक आर एल ओझा द्वारा बैठक में उपस्थित क्रीड़ा समिति के सदस्यों को खेल आयोजन में अलग अलग खेल हेतु  स्कोरर, टाइम कीपर, लाइन मैन, रेफरी, इत्यादि की जिम्मेदारी निर्धारित की गई बैठक में अभिषेक श्रीवास्तव, जितेंद्र चौरसिया, संजय लकड़ा, राजवीर यादव, पवन शर्मा, मोनू राठौर, भरत जाटव,राजेश जाटव,रिजवाना खान, मीना भार्गव, प्रियंका भगत, राधा सोनी, आदि क्रीड़ा शिक्षक व शिक्षिकाये उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म