भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू - Rannod


रन्नौद - कोलारस अकाझिरी कस्वे में गुरुवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई. प्राचीन कुईया सरकार मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 101 महिलाओं एवं कन्याओं के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. शोभायात्रा गांव के चारों ओर घूमते हुए   कथा प्रागंण पहुंची. कलशयात्रा के समय कस्वे मै जगह जगह स्वागत किया गया कथा आचार्य पं. मनोहर शास्त्री  ने 27 फरवरी से 5 मार्च तक होगा आयोजक श्री गणेश नवयुवक मंडल दूवारा किया जा रहा है पहले दिन उन्होंने श्रीमद्भागवत की महिमा बताते हुए कहा कि इसे सभी ग्रंथों में सर्वोत्तम माना गया प्रतिदिन पूजन, हवन और संगीतमय कथा का आयोजन होगा जबकि 5 मार्च को कथा का समापन होगा इस मौके पर विधायक पुत्र ल़ोकेंद्र यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी, नरेन्द्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, विपिन शर्मा, सरपंच उमेश कुमार गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म