सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया इसी क्रम पुलिस खनियाधाना को आज गुरुबार की सुबह मुखबिर की सूचना पर से नई नहर के पास खनियांधाना पिछोर रोड के पहाडी तरफ एक व्यक्ति जो अपनी कमर में कट्टा खुर्शे हुए है और किसी गम्भीर बारदात करने की नियत से खडा हुआ है इसी की सूचना पर खनियांधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा पुलिस फोर्स भेजा गया और नई नहर के पास खनियांधाना पिछोर रोड पहुंचे तो एक व्यक्ति खडा हुआ था जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे खनियांधाना पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकडा गया जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मलखान प्रजापति पत्र लल्लीराम प्रजापति उम्र 23 साल निवासी ग्राम कंजबाहा थाना खनियांधाना का होना बताया मलखान उक्त आरोपी की तलासी ली गई तो उसके पीछे की तरफ कमर मे एक 315 बोर का देशी कट्टा खुर्शे मिला कट्टे को खोलकर चैक किया तो कट्टे में एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला साथ ही कट्टा एवं जिंदा राउण्ड रखने के बारे मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया तब आरोपी मलखान प्रजापति से अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट मे उक्त कट्टा एवं राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।
Tags
Shivpuri