विद्यालय का रिजल्ट सुधारने रविवार को लगाई जा रही विशेष क्लास - Shivpuri

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बेहतर माहौल और आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रदेश के कुछ विद्यालयों को केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर "सीएम राइज विद्यालय" के रूप में विकसित किया जा रहा है इन सीएम राइज विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रकार की सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

सीएम राइज की विशेषताएं –

सर्व सुविधा युक्त विद्यालय कैंपस, शत प्रतिशत प्रशिक्षित शिक्षक एवं अन्य स्टाफ, बेहतर विद्यालय नेतृत्व, अभिभावकों की सहभागिता, गुणवत्तापूर्ण स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग कंप्यूटर लैब, शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कला, संगीत, खेलकूद आदि की व्यवस्था, सभी विद्यार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था, पूर्व प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था, व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम, प्रिंट समृद्ध वातावरण, कवर्ड ग्रीन केंपस, म्यूजिक रूम, उमंग हेल्थ एंड वैलनेस जीवन कौशल शिक्षा, uhv आनंद सभा कार्यक्रम, एनसीसी, सीसीएल, उज्जवल कार्यक्रम, प्रदेश लेवल अधिकारियों द्वारा नियमित विद्यालय मॉनिटरिंग, स्काउट गाइड, सुसज्जित प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय, नैतिक शिक्षा कार्यक्रम आदि l

इस योजना अंतर्गत बदरवास नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को "सीएम राइज विद्यालय" के रूप में चुना गया है, जिसको सर्व सुविधा युक्त विद्यालय बनने का कार्य प्रगति पर है l

शासन की योजना अनुरूप सीएम राइज विद्यालय के स्टाफ द्वारा भी शासन की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए  और बदरवास सीएम राइज विद्यालय को एक उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में पहचान दिलाने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में शासकीय सी एम राइज विद्यालय बदरवास में विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा अनेक प्रकार के नए-नए प्रयोग करके विद्यालय के रिजल्ट को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए वह एक उत्कृष्ट विद्यालय का उदाहरण बन सके।

रविवार को लगाई जा रही विशेष क्लास –

सीएम राइज विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र भारती ने बताया कि विद्यालय में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विशेष क्लास का संचालन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे कठिन विषयों को अतिरिक समय देकर पड़ रहे हैं।

अंग्रेजी– योगेश विसारिया सर द्वारा,  गणित– रामवीर त्यागी सर द्वारा तथा विज्ञान विषय–इरफान खान सर एवं राज्यपाल यादव सर द्वारा पढ़ाया जा रहा है, इनके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकों का भी कक्षा संचालन में पूर्ण सहयोग रहता है।

गोद देकर दी कमजोर विद्यार्थी को पास कराने की जिम्मेदारी –

सीएम राइज विद्यालय के सभी शिक्षकों को कक्षा दसवीं का एक–एक विद्यार्थी गोद दिया गया है, जिसको कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण कराने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक को दी गई है, यदि गोद दिया गया विद्यार्थी उत्तीर्ण हो जाता है, तो उस शिक्षक को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा शिक्षक भी गोद लिए विद्यार्थी को पास कराने के लिए तन मन से प्रयासरत हैं वह विद्यार्थियों की प्रतिदिन उपस्थिति लेते हैं और वह विद्यार्थियों के पालकों से भी सतत संपर्क करके उन्हें विद्यार्थी हित में कार्य करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं ।

प्रतिदिन विद्यालय समय के अतिरिक्त भी लगाई जा रही तीन विशेष क्लास 

कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय की सामान्य क्लास के अतिरिक्त प्रतिदिन तीन विशेष क्लास भी संचालित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी अपनी समस्याओं के निवारण कर सकते हैं l

सुबह 9 बजे से अंग्रेजी की क्लास योगेश कुमार सर द्वारा ली जाती है और सुबह 9:45 से विज्ञान की क्लास इरफान खान सर द्वारा ली जाती है तथा शाम 4 बजे से गणित की क्लास राजेश नामदेव और रामवीर त्यागी सर द्वारा ली जाती है 

प्राचार्य अपने ऑफिस में लेते हैं क्लास–

सीएम राइज विद्यालय की बिल्डिंग के अधिकांश कमरे बहुत पुराने और क्षतिग्रस्त हैं, कुछ की छत गिर रही हैं तो कहीं दिवालों में दरार आ रही है l 

विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों हित में क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षा संचालन बन्द करवा दिया है l

वर्तमान में विद्यार्थी संख्या के अनुसार कक्षा संचालन के लिए विद्यालय में कमरे कम हैं, जिसके कारण प्राचार्य महेन्द्र गुप्ता कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की जीवविज्ञान विषय की क्लास अपने ऑफिस में ही लेते हैं l

कुछ क्लास प्रयोगशाला में, तो कुछ खुले में साइकिल स्टैण्ड की जगह पर भी संचालित करनी पड़ रही है 

हालांकि सीएम राइज विद्यालय के करोड़ों रुपए की अत्याधुनिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जारी है, जो अगले साल तक पूर्ण होने की संभावना है l

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म