कोलारस - कोलारस पुलिस थाना प्रभारी के रूप में सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किये गये थाना प्रभारियों के फेरवदल के क्रम में मंगलवार दोपहर बदरवास थाना प्रभारी से भार मुक्त होकर कोलारस थाना प्रभारी के रूप में रवि चौहान ने पदभार ग्रहण किया।
रवि चौहान काफी समय से बदरवास थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ है अपनी बेदाग छवि के साथ - साथ मिलनसार व्यवहार एवं सभी लोगो को साथ लेकर चलने एवं अपराध पर अंकुश लगाने में चौहान कामयाव रहे है पुलिस अधीकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ताल मेल बैठाने में भी चौहान हमेशा सफल रहे है उनके अच्चे कार्य व्यवहार के चलते उन्हें बदरवास तहसील के पुलिस थाने से कोलारस परगने के पुलिस थाने भेजने का आदेश पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा लिया गया बदरवास की तरह कोलारस में भी चौहान अपनी कुशल कार्यप्रणाली से सभी को साथ लेकर चलने एवं अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाव होंगे यही उनसे कोलारस क्षेत्र के लोग अपेक्षा रखते है।