शिवपुुुरी से सागर शर्मा की खाश रिपोर्ट - शिवुपरी जिले के कोलारस में बीती रोज सोमवार को कोलारस में क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कोलारस के रहने वाले एक युवक ने कोलारस में बड्ती शराब की कीमतों को कम कराने के संबंध में आवेदन देकर मांग की गई इस मांग को पूरा करने के लिए अपने आवेदन में कारण भी लिखे है यह आवेदन पूरे शिवपुरी जिले सहित कोलारस में चर्चा का विषय बना रहा है।
इस आवेदन में लिखे गये युुुवक द्वारा शब्दो को हम सशब्द प्रकाशित कर रहे हैं साथ ही आवेदन -
जनसमस्या निवारण शिविर तहसील कोलारस दिनांक 10.02.2025 टोकन / क्रमांक 1745
श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य जी सिंधिया, केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली।
विषय - कोलारस शहर में शराब की कीमत कम करने बावत -
श्रीमंत महाराजा साहब, सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी है हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति है तथा मजदूरी के बाद रात्री के समय थक जाते है इस कारण थकान दूर करने हेतु शराब का सहारा लेना पढता है और मजदूरी की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है इस कारण हम प्रार्थीगण अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है।
शराब की कीमत अधिक होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते है और यदि हम प्रार्थीगण शराब नहीं पीते है तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते है और रात्री में नींद भी नहीं आती है। श्रीमंत महाराजा साहव से चरण स्पर्श कर हाथ जोडकर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किये जाने बाबत संबंधित विभाग को निर्देशित करने
समस्त निवासी कोलारस मोबाइल नंबर 98935 89280, उक्त नम्बर कोलारस नगर में रहने वाले नन्हे यादव का है।
इस संबंध में जब युवक से कॉल पर सम्बाद किया गया तो इनका कहना था -
मेरा नाम नन्हे यादव है और कोलारस में ही निवास कर मजदूरी का काम करता है सिंधिया जी द्वारा लगाये गये जन समस्या निवारण शिविर में सभी विभागो के काउंटर लगे थे लेकिन आबकारी विभाग का काउंटर नही था आबकारी विभाग का भी अकाउंट लगा होना था बढ़ती शराब की कीमत हमें परेशान कर रही है पूछा गया कि सभी कोलारस वासी के नाम से आवेदन क्या दिया तो नन्हे यादव ने कहा कि शराब की बढ़ती कीमत से हर आदमी परेशान है लेकिन खुलकर विरोध नहीं करता है इसलिए मैंने सभी कोलारस वासियों के नाम से यह आवेदन महाराज साहब को दिया था।