सरहद से लड़कर लौटे हैं दुश्वारियां ने घेर लिया - कैप्टन शर्मा - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - इन्डियन वेटरन्स आर्गेनाजेशन पूर्व सैनिक संगठन की मीटिंग तहसील उपाध्यक्ष वेटरन राम प्रकाश केवट के घर मनपुरा में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि "सरहद से लड़कर लौटे हैं ........दुश्वारियां ने घेर लिया" पूर्व सैनिकों का हौसला तब टूट जाता है जब वह गृह नगर आकर देखता है कि ना कोई सुविधा,न सैनिक कल्याण बोर्ड,  न ईसीएचएस अस्पताल न सीएसडी न कोई सुनने वाला पूर्व सैनिक 32, 35 की उम्र में रिटायर होकर घर में अपनी जिम्मेदारियां को देखता है तो गम में डूब जाता है जिस उम्र में लोग काम ढूंढते हैं उस समय सैनिक रिटायर हो जाता है तब बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी, बच्चों की शादी - विवाह, मकान कुछ भी नहीं हो पाताहै जो सरकारी नौकरी में 10% रिजर्वेशन मिलता था वह भी पूर्व सैनिकों को नहीं मिल रहा है अग्निवीरों का क्या कहना? जीवन में है रोना ही रोना किन संघर्षों में जीता है पूर्व सैनिक उसकी पीड़ा कोई नहीं समझता है आधुनिक सुविधाओं से लैस कोई अस्पताल शिवपुरी में नहीं है जिससे इम्पैनल्ड हॉस्पिटल पूर्व सैनिकों के लिए बन सके।

हर जिले में सैनिक कल्याण बोर्ड है लेकिन यहां सैनिक कल्याण बोर्ड भी नहीं है सीएसडी एनसीसी बटालियन में खुल सकती है जिला सैनिक बोर्ड कोशिश करें तो यह संभव है लेकिन जिला सैनिक बोर्ड निष्क्रिय है लोगों के रजिस्ट्रेशन भी टाइम पर नहीं हो रहे हैं गुना का चक्कर लगाते रहो कोई सुनने वाला नहीं है।  

पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को आगे बताते हुए कहा कि प्राथमिक स्कूल में जाने के लिए सड़क में खड्ड़े ही खड्डडे है, पानी भरा हुआ है।

शमशान घाट की व्यवस्था भी नहीं है कॉलोनी में जल नल की कोई सुविधा नहीं है बच्चों के खेलने के लिए कोई मैदान नहीं है अस्पताल है लेकिन कोई लेडीस डॉक्टर नहीं है एक्स-रे मशीन है लेकिन काम नहीं कर रही है गांधी पार्क में कोई टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है समस्याओं का अम्बार है , मनपुरा में लोग परेशान हैं सरपंच सुनता नहीं है।    

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , तहसील उपाध्यक्ष रामप्रकाश केवट, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन दीनदयाल राठौर, हरिवंश त्रिवेदी, पुलिस एडवाइजर इंस्पेक्टर सुरेश कुमार शर्मा करैरा तहसील उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार जोशी, वेटरन कुलदीप मिश्रा, मुंशीलाल धौलपुरिया, छोटेलाल पूरे उपस्थित रहे संचालन हरिवंश त्रिवेदी और आभार राम प्रकाश केवट ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म