कोलारस में गुरुवार को आदिनाथ जिनालय परिसर का विमान महोत्सव सम्पन्‍न - Kolaras


कोलारस - कोलारस स्थित आदिनाथ जिनालय परिसर में आयोजित भब्य श्री जिनेन्द्र रथ यात्रा महोत्सव एव रत्नत्रय महामण्डल विधान सम्पन्य हुआ साथ प्राचीन जैन मंदिर वस्ती के मुख्य मार्ग भार्गव मोहल्ला' जैन मोहल्ला सदर बाजार, एप्रोज रोड एवी रोड पर अनेक स्थानों पर भक्तजनों ने पूजा अर्चना एवं आरती की गई वैन्डवाजों एवं भजनों के साथ महिला पुरुष युवक युवतिया बुजर्ग चल रहे थे । 

भक्तजन विमान के आगे एवं पीछे चलते चलते भी थिरक रहे थे  आदिनाथ जिनालय परिसर में विमान पहुॅचा पूजा अर्चना कर समापन किया गया भगवान महावीर स्वामी ने दुनिया को जैन धर्म के पचशील सिद्धान्त बताए आहिसा, सत्य, अपरिग्रह व्रहचर्य आदि के वारे में संदेश दिया भगवान महावीर स्वामी ने अपने उपदेश में अंहिसा' करुणा' और सत्य की शिक्षा संदेश दिया जो आज सभी को स त्य अहिंसा को अपनाने के लिए प्रेरित करता है ।   

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म