पोहरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा 01 किलो 386 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया - Shivpuri

 


सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त निर्देशों के पालन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये अभियान चालाया जा लगातार कार्यवाही की जा रही है, उक्त निर्देशों के पालन मे थाना पोहरी मे मुखबिर की सूचना पर से दिनांक 17.03.2025 को मड़खेड़ा तिराहा से आरोपी रामस्वरुप पुत्र रामजीलाल रजक उम्र 42 साल निवासी ग्राम कुडी थाना छर्च हाल निवासी ग्राम नयागाँव पोहरी से एक प्लास्टिक का कट्टा जिसके अंदर पारदर्शी पॉलीथीन से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 386 ग्राम कीमती 15000 रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 86/25 धारा 08/20  एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि चेतन शर्मा, प्र.आर. 630 राजीव छारी, आर 247 मुनेश धाकड, आर. 1048 कुलदीप शर्मा, आर 1031 हरिशंकर, आर 1134 अरविन्द्र, आर. 1098 सियाराम, आर. 996 निशान्त शुक्ला, आर. 1069 राहुल गुर्जर, आर.1174 रामनिवास, आर. 1038 भीकम सिंह, चा.आर. 213 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म