संबिधान में फांसी की सजा निर्धारित करने की मांग
सागर शर्मा शिवपुरी - कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में आज एक साधु ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर नाबालिक बच्चियों एवं गौ माता के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधियों पर संविधान में फांसी की सजा निर्धारित करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार साधु आकाश ने बताया कि जिले में आए दिन नाबालिक बच्चियों एवं गौ माता के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं 10 फरवरी 2025 को 7 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. 23 फरवरी 2025 को 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था 7 मार्च 2025 को 6 साल की मासूम को अपहरण करने का प्रयास किया गया था. 9 मार्च 2025 को गौ माता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था।
ऐसी घटनाओं से लोगों में कानून का भय नहीं हैं. इसी के चलते आज साधु ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर कलेक्टर को सौंपा हैं जिसमें साधु ने मांग की है कि संविधान में इन जैसे नाबालिक अपराधियों को फांसी की सजा निर्धारित की जाए।