सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा थाने में दिनांक 06.03.2025 को फरियादी ने थाने पर बताया कि मेरी पत्नी बिना बताये कही चली गई है जिसपर से थाना करैरा पर गुमइंसान क्रमांक 13/25 कायम कर जाँच मे लिया जिसमे दिनांक 09.03.2025 को दस्तयाब कर कथन लेख किये गये जिसमे गुमशुद ने बताया कि शैलेन्द्र उर्फ शिवकुमार लोधी मुझे जबरदस्ती अपनी मोटर सायकिल पर बैठा कर ले गया था जिसने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार ) किया था फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर धारा 64, 351(3), 87 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के द्वारा महिला संवंधी अपराघ मे शीघ्र गिरफ्तारी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.03.2025 को उक्त अपराध के शिवकुमार उर्फ शैलेन्द्र लोधी पुत्र घनश्याम लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम नारई थाना अमोला हाँल टीला रोड करैरा को मुखविर की सूचना पर ग्राम नारई थाना अमोला से विधिवत गिरफ्तार कर अपराध मे प्रयुक्त मोटर सायकिल को जप्त किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल भेजा गया है।
इनकी रही भूमिका – थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि अँजली सिह, आर राधेश्याम , आर हरेन्द्र , आर सुरेन्द्र , आर मत्स्येन्द्र ,मआर नीलम परिहार
Tags
Shivpuri