आगामी त्यौहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न - Shivpuri

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली एवं आवश्याक दिशा निर्देश दिये 
सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में दिनांक 10.03.2025 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे समस्त थाना स्तर पर शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों चलते क्षेत्र मे शांति बनाये रखने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिसके चलते आज थाना स्तर पर थाना दिनारा, बामोरकला, मायापुर, सुरवाया, तेंदुआ, गोपालपुर, बम्हारी में शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग ली गयी है।  

शांति समिति की मीटिंग मे सभी समाजों के गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुये इस बैठक में आगामी त्योहारों को शांति एवं सद्‌भाव पूर्ण मनाये जाने हेतु चर्चा की गयी, जिसमें समी लोगों ने अपनी सहमति दी आगामी त्योहारों होली, ईद पर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा की गयी पुलिस द्वारा समस्त आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहारों मे शांति व्यवस्था बनाये रखें व आपसी मेल जोल व सदभावना के साथ त्योहारों को मनाये यदि कोई व्यक्ति शांति सदभाव को बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म