शिवपुरी की कोतवाली क्षेत्र पुराने बस स्टैंड पर एक दुकान संचालक से कार में बैठे-बैठे सिगरेट की डिमांड करने वाले आरोपी युवक के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट किए जाने के बाद संबंधित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दुकानदार संग मारपीट करने वाले युवक पर मामला दर्ज किया है।
मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी ने दुकानदार से कार में बैठे-बैठे सिगरेट की डिमांड की थी। सिगरेट नहीं देने पर नाराज हुए युवक ने कार से उतरकर दुकान संचालक की मारपीट कर दी। शहर के मुख्य मार्केट में गुंडागर्दी का यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की। युवक कुश उर्फ विकाश पुत्र आनंद कुमार तिवारी उम्र 31 साल निवासी टीव्ही टावर शिवपुरी थाना फिजीकल शिवपुरी को ग्राम धौलागढ़ थाना सुभाषपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर किया। इसके बाद इसका जुलूस भी निकाल दिया।
कार में बैठे-बैठे मांगी थी सिगरेट
बताया गया है कि बाबा पान पैलेस के संचालक हिमांशु चौरसिया पुत्र बबलू चौरसिया से कार में बैठे दो युवकों ने सिगरेट मांगी। इस पर दुकान संचालक ने कहा कि उतरकर नीचे आ जाओ। मैं अभी काम में लगा हुआ हूं। इतनी बात दोनों युवकों को गंवारा नहीं हुआ और उन्होंने दुकान संचालक और उसके बेटे की पिटाई लगा दी थी। इस पिटाई के बाद दुकान संचालक और उसके बेटे को चोट आई थी। प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र शहर के मुख्य स्थानों में से एक है।
सीसीटीवी में कैद हुआ था मामला
इस मामले में बाबा पान पैलेस के संचालक बबलू और उनके बेटे हिमांशु को चोट आई। दुकान पर हुई इस मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है थी। दुकान संचालक ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर आरोपीगण कुश तिवारी और आकाश नगेले पर मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध कमांक 188/25 धारा 296, 119 (1) 324 (2) 351 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
Tags
Shivpuri