कोलारस में अज्ञात कार चालक द्वारा रौंदा बाइक सवार, जिला चिकित्सालय में उपचार जारी - Kolaras

कोलारस - विगत दिवस शुक्रवार की शाम को कोलारस नगर के जगतपुर स्थित एसडीएम बंगला के सामने रेस्ट हाउस के पास अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार कार से बाइक चालक में मारी टक्कर उक्त घटना में बाइक चालक के दोनों पैरों पर से कार के पहिया निकलना बताया गया है जिससे युवक के पैर में फेक्चर बताया जा रहा है किसके चलते युवक को तत्काल कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया जहां युवक के उपचार जारी है वहीं युवक के साथ एक अन्य साथी पंचायत सचिव धाकड़ का पुत्र भी साथ होना बताया गया है जिसका भी उपचार जारी है गम्भीर घायल युवक बाइक सवार का नाम नितेश उर्फ लाली बाथम बताया गया है जोकि कोलारस नगर के जगतपुर स्थित श्री हनुमान मंदिर वार्ड नं 01 का निवासी है।
 उक्त घटना को अंजाम देने के बाद से कार चालक मौके से भागने में सफल हो गए जिसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म