कोलारस में 14 मार्च को प्रभात फेरी के साथ हजारों लोग मनाएंगे सामूहिक होली पर्व - Kolaras


कोलारस - कोलारस में विगत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोलारस नगर में धूम धाम से मनाया जाएगा होली पर्व, 13 मार्च गुरुवार की शाम को होलिका दहन किया जाएगा वहीं दूसरे दिन 14 मार्च शुक्रवार सुबह कोलारस नगर में प्रभात फेरी के साथ मनाई जाएगी होली हजारों की संख्या में लोगों रंग गुलाल, फूलों के साथ प्रभात फेरी जुलूस निकाल कर मनाएंगे होली पर्व।


समाज सेवी सुनील कुमार गुप्ता विजरौनी वालो ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोलारस नगर में होलिका दहन के दूसरे दिन यानि 14 मार्च शुक्रवार की सुबह करीब 07:30 बजे कोलारस के हनुमान जी मंदिर रामलीला मैदान से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर रंग गुलाल, फूलों के साथ होली पर्व सामूहिक रूप से मानने की परंपरागत तरीके से जुलूस के रूप में प्रभात फेरी प्रारंभ करेंगे जो मानीपुरा हनुमान जी मंदिर से होते हुआ प्रारंभ होगी जिसमें नगर परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे निवास के पास स्वागत होते हुए जगतपुर, बड़े पुल निकलते ही बैंक ऑफ इंडिया के सामने विजरोनी वालों की दुकान के सामने स्वागत किया जायेगा इसी क्रम में अन्य स्थानों पर स्वागत होते हुए बस स्टैंड, सदर बाजार, धर्मशाला हनुमान जी मंदिर होते हुए पुराने बाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान हनुमान जी मंदिर पर दोपहर 12 बजे प्रभात फेरी से सामूहिक होली समारोह में शामिल भक्तो को प्रसाद वितरण के साथ जुलूस का समापन किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म