सागर शर्मा शिवपुरी - जिले के बैराड़ थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के 2 मार्च को पीड़िता की माँ निवासी देवरीकलां ने बताया कि मेरी नाबलिक बालिका उम्र 16 साल 2 माह को संदेही धर्म आदिवासी निवासी खोरी जिला श्योपुर का बहला फुसला कर ले गया हैं. जिस पर से बैराड़ थाना पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
बैराड़ पुलिस ने 6 मार्च को नाबालिग को दस्तायाव कर कथन व मेडीकल कराया एव काउसलिंग कराई गई। इसके बाद धारा 183 बीएनएएस के तहत माननीय न्यायाल पोहरी मे कथन कराई गए एवं प्रकरण में धारा 64,64(2), M,96 बीएनएस इजाफा धारा 5 (L) /6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे मे आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्म आदिवासी पुत्र अनारी आदिवासी उम्र 18 साल 6 माह निवासी ऊपरी खोरी थाना कराहल जिला श्योपुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी शिवसिंह यादव उपनिरी आर.एस. चोकोटिया, सउनि दशरथ सिह राजपूत, जगेश सिह सिकरवार, रणजीत रावत, अवधेश शर्मा, अमित श्रीवास, संगम उपाध्याय, अतरसिह, रामअवतार रावत की विशेष भूमिका रही।
Tags
Shivpuri