हर सफलता के पीछे नारी शक्ति का हाथ - भार्गव
कोलारस - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मॉडन लाईफ स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर विशिष्ठ कार्य क्षमता वाली महिलाओं को सम्मान किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला शिक्षा प्रकोष्ठ सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा की गई सर्व प्रथम् माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माला एवं दीप जलाकर ओ०पी० भार्गव द्वारा कार्यक्रम का शुआराम्भ किया संचालक देवेन्द्र सिंह राजपूत एव मुख्य अतिथि ओ ० पी० भार्गव द्वारा श्रीमति पूनम राजपूत . कु अंशिका राजावत , रचना कॉले' नन्दनी राव , रितु यादव ' स्वाति वामोते, मुस्कान वामोते, रूवी लोधी सहित महिलाओं, एवं युवतियों को क्षमता प्रमाण पत्र ' स्मृति चिन्ह ' पुष्प गुच्छ से सम्मान किया स्कूल संचालक . देवेंद्रसिह राजपूत ने कहाँ सशक्त महिलाए विश्व को सशक्त बनाए क्यों महिलाए समाज की मार्ग दर्शक होती है ।
मुख्य अतिथि ओ ० पी० भार्गव ने अपने उद्बोधन कि कहाँ कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक ' राजनैतिक ' और आर्थिक योगदान को पहचानना है उनके अधिकारों की रक्षा करना है । हर सफलता के पीछे नारी शक्ति होती है क्यों कि महिलाए अपने प्यार, साहस, और दया, के भाव से दुनिया में बेहतर स्थान बनाती है । भार्गव सभी महिलाओं एवं युवतियों को बधाई शुभ कामनाए दी ।
Tags
Kolaras