कोलारस - बुधवार 19 मार्च रंग पंचमी का दिन है रंग भरी एकादशी से प्रारम्भ होने वाले होली महोत्सव का रंग पंचमी के साथ समापन होता है रंग पंचमी के दिन अशोकनगर के पास ग्राम करीला में माता जानकी जी के दरवार में भव्य मेला एवं राई नृत्य का आयोजन होता है जहां अशोकनगर के अलावा गुना, शिवपुरी, कोलारस सहित दूर - दूर से भक्तगण मां जानकी जी के दर्शन करने तथा मनो कामना पूर्ण होने पर दरवार में राई नृत्य भी कराने की परम्परा का निर्बाहन भी करते है।
मां जानकी जी से लगाई अर्जी पूर्ण होने पर भक्त कराते है राई नृत्य - अशोकनगर जिले के ग्राम करीला में स्थित मां जानकी जी के दरवार में बीते कई दर्शकों से रंग पंचमी के दिन मेले का आयोजन होता हुआ चला आ रहा है बुधवार को करीला माता मंदिर पर लगने वाले मेले में इस बार अधिक भीड़ उमडने की संभावना है क्योंकि मेले के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने की संभावना है जिसको लेकर पूर्व सांसद केपी यादव उनके भ्राता अध्यक्ष करीलाधाम के अलावा जिलाधीश अशोकनगर सुभाष दुवेदी , पुलिस अधीक्षक मेला स्थल का निरीक्षण करने के साथ तैयारियों का जायजा ले चुके है बुधवार को रंग पंचमी के दिन होली यानि की रंग उत्सव का भी समापन होता है।
30 मार्च को नूतन वर्ष के साथ नवरात्रि होंगी प्रारम्भ - चैत्र माष की नवरात्रि 30 मार्च से प्रारम्भ हो रही है नवरात्रि के प्रथम दिवस को हिन्दू वैष्णव सम्प्रदाय के लोग सनातन परम्परा के तहत नववर्ष के रूप में भी मनाते है जिस प्रकार अंग्रेजी कलेण्डर का नववर्ष 01 जनवरी को प्रारम्भ होता है उसी प्रकार सनातन परम्परा के तहत हिन्दू वैष्णव सम्प्रदाय के नववर्ष का प्रारम्भ भी चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस को होता है इस दिन लोग एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाऐं देने के साथ - साथ ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिरों में पहुंचते है चैत्र नवरात्रि के साथ मंदिरों पर लगने वाले मेले के आयोजन भी प्रारम्भ हो जाते है जोकि काफी लम्बे समय तक चलते है कोलारस में भी माता शीतला के दरवार में नवरात्रि के प्रथम दिवस से पंचमी तक मेले का आयोजन किया जाता है उसके बाद छटमी को काली माता के साथ अन्य मंदिरों पर भी मेले का आयोजन किये जाने की परम्परा दशकों से चली आ रही है।