कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र वायपास फॉरलाइन एनएच-46 पर रविवार को एक अर्टिगा कार बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गई हादसा लुकवासा बायपास पर सुबह करीब 8 बजे हुआ हादसे में 2 महिला डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य डॉक्टर घायल हो गए सभी लोग अयोध्या से उज्जैन जा रहे थे घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम दस दिन पहले महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी वे अयोध्या दर्शन के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जा रहे थे रविवार सुबह लुकवासा चौकी के पास उनकी कार अचानक बेकाबू होकर पुलिया से टकराकर नीचे गिर गई।
दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते पुलिसकर्मी
एक की मौके पर एक की अस्पताल में मौत हादसे की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया इस दुर्घटना में डॉ. तन्वी आचार्य (50) पत्नी डॉ. अतुल आचार्य की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, डॉ. नीलम पंडित (55) पत्नी डॉ. सुबोध पंडित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी सभी कार सवार महाराष्ट्र के रहने वाले कार में मुंबई और आसपास के रहने वाले छह डॉक्टर सवार थे। घायलों में डॉ. उदय जोशी (64) निवासी दादर, डॉ. सुबोध पंडित (62) निवासी बसई महाराष्ट्र, डॉ. अतुल आचार्य (55) निवासी भिवंडी महाराष्ट्र, डॉ. सीमा जोशी (59) घायल हुए हैं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
Tags
Kolaras