भूमि अर्जन के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण के अध्ययन के लिए जनसुनवाई सोमवार को - Kolaras

शिवपुरी - शिवपुरी स्थित हवाई पट्टी को हवाई अडडे के रूप में विकसित किया जा रहा है इस विस्तार के लिए शिवपुरी में मदकपुरा की 24.8410 हेक्‍टेयर भूमि अर्जन किये जाने के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण के अध्‍ययन के लिए जनसुनवाई की जायेगी यह जनसुनवाई 24 मार्च को दोपहर 12 बजे वार्ड नं. 25 ‘’न्‍यू फल मण्‍डी, कमलेश्‍वर स्‍टोन के पास, झांसी रोड़ शिवपुरी में रखी गई है।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी ममता शाक्य ने बताया कि कोई भी व्‍यक्ति, संस्‍था, हितबद्ध व्‍यक्ति या आमजन इस बारे में कोई जानकारी या अपना सुझाव देना चाहते हैं तो इस जनसुनवाई में उपस्थित होकर दे सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म