शिवपुरी में 9 भू-माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज पत्नियों के नाम पर बनवाई नपा की फर्जी पर्ची - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने नौ भूमाफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है भू माफियाओं पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से पत्नियों के नाम पर नगर पालिका से फर्जी पर्ची कटवा कर 9 करोड रुपए की भूमि की हेरा फेरी की है। 

 सरकारी जमीन के अवैध लेनदेन के आरोप में एसडीएम के निर्देश पर नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि भू-माफियाओं ने नगर पालिका परिषद की फर्जी एनओसी के माध्यम से करोड़ों की सरकारी जमीन को बेच दिया।

जानकारी के अनुसार, भू-माफिया बद्रीप्रसाद धाकड़ और सतीश अग्रवाल ने अपनी पत्नियों के नाम पर कत्था मिल के पास 4 बिस्वा सरकारी जमीन की फर्जी एनओसी तैयार करवाई। इस जमीन की वर्तमान में कीमत 5 करोड़ रुपए है। दलाल राजेश कुशवाह और रामनिवास रावत ने मिलकर सात अन्य लोगों के साथ मिलकर रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन का विक्रय पत्र तैयार किया।

यह जमीन ग्राम झींगुरा में स्थित शासकीय नजूल भूमि है और एबी रोड पर सोनचिरैया चौराहे से कत्थामिल तक के थीम रोड के किनारे स्थित है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांत धाकड़ ने 25 अक्टूबर 2024 को एसडीएम को पत्र लिखकर इस घोटाले की जानकारी दी। जांच में पता चला कि नगर पालिका परिषद के नाम से जारी एनओसी पूरी तरह से फर्जी थी, और इसी फर्जी एनओसी के आधार पर 8 अगस्त 2024 को रजिस्ट्री कराई गई।

शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4) बीएनएस के तहत नौ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है इन आरोपियों में सीताराम गौड़, विजय गौड़, कन्हैया गौड़, रवि विश्वकर्मा, धन्नो गौड़, आनंदी गौड़, महादेवी विश्वकर्मा, राजेश कुशवाह और रामनिवास रावत शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म