सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा के युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति ने भर्ती कराया हैं वहीं घायल युवक की बाइक झिरी गांव के आगे मिली है।
जानकारी के अनुसार जय सिंह बघेल निवासी बरखेड़ा थाना पोहरी ने बताया कि मेरा छोटा भाई नीरज बघेल उम्र 24 साल अपनी ससुराल सकतपुर बाइक से निकला था. इसी दौरान आज फोन आया कि छोटा भाई जिला अस्पताल में भर्ती है. जय सिंह अस्पताल पहुंचे तभी उन्हें मालूम चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया हैं, वहीं युवक की मोटरसाइकिल झिरी गांव के आगे पड़ी मिली है. युवक होश में नहीं आया है युवक के होश में आने के बाद ही सच्चाई का मालूम चल सकेगा।
Tags
Shivpuri