कोलारस - कोलारस पुलिस थाने में रविवार की शाम शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, प्रभारी तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव एवं कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान बैठक में मौजूद थे इनके अलावा कोलारस नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथी बैठक में मौजूद रहे बैठक के दौरान 14 मार्च होली पर्व के साथ साथ रमजान माह को लेकर नगर के लोगों ने विचार व्यक्त किए प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी से अगामी त्यौहार मिलजुल कर मानने की अपील की बैठक के दौरान आगामी नवरात्रि एवं रामनवमी त्यौहार के साथ कोलारस में लगने वाले मेले के दौरान खुलेआम घूमने वाले शराबियो पर अंकुश लगाने के साथ साथ बिना स्यालंसर की बाइक पर रोक लगाने तथा मीठ विक्रेता को चिन्हित स्थान पर भेजने के सुझाब नगर के लोगों ने दिए जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अमल करने की बात कही बैठक में मौजूद प्रमुख लोगों में शिखर धाकड़, पदम जैन, संतोष पाण्डेय, राम सडेया, गोलू गौड़, हरीश भार्गव, दीपक वत्स, अशोक चौबे, शाकिर खान, रोहित बैरागी, मनोज शिवहरे, मुकेश गौड़, संजू शर्मा, बिपिन मित्तल, मुकेश, विनोद, अंकेश सहित समस्त पुलिस थाना कोलारस स्टाप शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे।
Tags
Kolaras