रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद पुलिस द्वारा अवैध रूप से जंगल की मिट्टी एवं पत्थरों का परिवहन करते हुये ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त कर कार्यवाही की ।
पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनाँक 18.3.2025 को थाने के सामने वाहन चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर का जोन डियर ट्रेक्टर जिसमें पीछे लगी ट्राली में जंगल की मिट्टी पत्थर भरे थे ट्रेक्टर को रोककर चालक से नाम पता पूछा उसने अपना नाम अरविन्द पुत्र पहलवान सिंह यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रन्नौद का होना बताया ट्राली में भरी मिट्टी पत्थर के संबंध मे रायल्टी मांगी तो उसने अपने पास कोई रायल्टी नही होना बताया चालक अरविन्द यादव द्वारा जोनडीअर ट्रेक्टर की ट्राली में जंगल का मिट्टी पत्थर का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने से बिना नंबर का जोनडीअर ट्रेक्टर मय ट्राली में भरी मिट्टी पत्थर के जप्त किया गया है।
सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, आर. 716 दीपक तोमर, आर. 383 रणवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।